Saturday, June 17, 2023

Corn silk benefits

 आपने कभी न कभी भुट्टा जरूर खाया होगा। उसके छिलकों के साथ रेशम जैसे बाल भी निकलते हैं, जिसे सभी लोग फेंक देते हैं। लेकिन आपको कचरा दिखने वाली ये चीज शरीर के लिए वरदान है, जिसे 5000 साल पहले भी लोग इस्तेमाल करते थे। इससे आप किडनी साफ करके पथरी भी निकाल सकते हैं। जिसके लिए लोग लाखों की दवा या सर्जरी करवा लेते हैं।

नैचुरोपैथ डॉ. दीपिका ए भाटिया बताती हैं कि भुट्टे के बालों में पोटैशियम, कैल्शियम और विटामिन बी2, सी और विटामिन के जैसे प्रमुख पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। कोई एक्सीडेंट होने पर अगर खून रिसता रहता है तो भुट्टे का पानी देने से कंट्रोल हो जाता है। क्योंकि इसमें विटामिन-के पाया जाता है, जो खून के थक्के बनाने के काम आता है।

किडनी की सफाई

किडनी की सफाई

किडनी के लिए भुट्टे के बाल रामबाण से कम नहीं हैं। ये किडनी स्टोन निकालने और खतरनाक क्रिएटिनिन को कम करने में मदद करते हैं। आप भुट्टे के रेशों से बनी चाय पीकर किडनी में जमा टॉक्सिन और नाइट्रेट को निकाल सकते हैं।

पेशाब में जलन का इलाज

पेशाब में जलन का इलाज

अगर आप पेशाब में जलन, लाल रंग का पेशाब आदि समस्याओं से परेशान हैं तो आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो सकता है। इसे यूरिन इंफेक्शन भी कहते हैं, जिससे राहत पाने के लिए भुट्टे के बाल की चाय बनाकर पी सकते हैं। यह हर्बल टी पुरुषों की प्रोस्टेट ग्लैंड को भी सही रखती है।

पाचन बढ़ाकर चर्बी में कमी

पाचन बढ़ाकर चर्बी में कमी

भुट्टे के बालों से डायजेशन सही होता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। इसके साथ शरीर में वॉटर रिटेंशन में कमी आती है और टॉक्सिन कम होते हैं। ये सभी फायदे एकसाथ मोटापे से छुटकारा पाने में मदद करते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment

5 habits that will never let you move forward

  1. Habit of postponing work. The habit of postponing work is commonly known as procrastination. Many people struggle with this habit, and ...